EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीबधाई शुभकामनाएंरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

विश्वविद्यालय के  कुलाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के  राज्यपाल श्री रमन डेका श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में अध्यक्षता करेंगे एवं विद्यार्थियों को उपाधि एवं स्वर्ण पदक देकर सम्मानित करेंगे।

Visitor of the University and Governor of Chhattisgarh, Shri Raman Deka will preside over the third convocation of Shri Rawatpura Government University and will honor the students by giving them degrees and gold medals

 

 

 

The Narad News 24,,,,, रायपुर 18/9/2024 को प्रेस वार्ता में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 21 सितम्बर 2024, समय 11:30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। श्री रावतप्रा सरकार विश्वविद्यालय एक निजी विश्वविद्यालय है जो 65 एकड़ में स्थापित है, जिसमें 143 शैक्षणिक पाठ्यक्रम संचालित हैं।

वर्ष 2018 में परमपूज्य महाराजश्री के करकमलों एवं आशीर्वाद द्वारा श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी की आधारशिला इस क्षेत्र के युवकों को कम लगत में गुणवक्तापूर्ण एवं रोजगारपरक शिक्षा देने के उद्देश्य से रखी गयी | अपने स्थापना काल से ही इस विश्वविद्यालय को एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान के रूप में विकसित करने का सप्रयास किया गया जो विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के लिए शिक्षा, संस्कार, चरित्र-निर्माण एवं रोजगार का मार्ग प्रशस्त कर सके ।

अभी हाल ही में विश्वविद्यालय को इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) के माध्यम से इमर्जिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी की कैटेगरी में पूरे भारत में चौथा तथा छत्तीसगढ़ राज्य में पहले स्थान प्राप्त हुआ है जो एक गौरव का विषय है।

65 एकड़ के हरित, सुरम्य एवं सौम्य परिसर में स्थित यह विश्वविद्यालय 324 विद्यार्थियों से प्रारंभ होकर आज 8000 से अधिक भारतीय एवं विदेशी छात्रों के लिए एक ज्ञान का केंद्र बन गया है। वर्तमान में हमारे विश्वविद्यालय में 37 विभाग हैं जिनमें 143 पाठ्यक्रमों का संचालन हो रहा है जिनमें इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, विज्ञान, कला, फार्मेसी, फैशन एवं इंटीरियर डिजाइनिंग, वाणिज्य एवं

 

प्रबंधन, लाइब्रेरी साइंस, शिक्षा, पत्रकारिता, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा है । आज तक 5000 से अधिक विद्यार्थी यहां से सफलतापूर्वक अध्ययन कर देश एवं राज्य में विभिन्न उपक्रमों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन विद्यार्थियों के जीवन निर्माण में विश्वविद्यालय के विद्वान एवं कर्मठ आचार्य ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के शासकीय एवं निजी संस्थानों में कैंपस में ही चयनित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें संस्थानों के फीडबैक के अनुसार विश्वविद्यालय से चयनित योग्य अभ्यर्थियों को समीक्षा में 8 से 9 ग्रेड प्राप्त हुए हैं।

दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के 18 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 55 विद्यार्थियों को पीएचडी तथा 1440 विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर उपाधि प्रदान की जाएगी।

 

विश्वविद्यालय परीक्षा के 72 घंटे के भीतर विद्यार्थियों के परिणाम घोषित करके शिक्षा में गुणवत्ता लाने का प्रयास करता है तथा विश्वविद्यालय ने डिग्री में क्यूआर कोड अंकित किया है, ताकि वास्तविक समय में डिग्री का सत्यापन किया जा सके।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने स्नातकों तथा संकाय की उपलब्धियों पर बहुत गर्व व्यक्त किया तथा कहा, “यह सम्मेलन हमारे विद्यार्थियों के लिए एक नई यात्रा की शुरुआत है, तथा हमें विश्वास है कि वे विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता की विरासत को आगे ले जाएंगे।”

 

कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन तथा आने वाले वर्षों में सीखने तथा नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के आह्वान के साथ होगा।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button