वर्तमान विधायक द्वारा अपनी हठधर्मिता के कारण निविदा हो चुकी रामनगर चौकी खोलने के काम को रूकवाया गया – विकास उपाध्याय
बढ़ते अपराध को लेकर रामनगर कबीर चौक में कल एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
The Narad News 24,,,,,,रायपुर (छ.ग.)। रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक व लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि रायपुर राजधानी सहित पश्चिम विधानसभा में लगातार हत्या, लूट, डकैती, चोरी, चैन स्नैचिंग सहित जघन्य अपराध चरम सीमा पर है। लेकिन वर्तमान सरकार एवं वर्तमान विधायक आँखों में पट्टी बाँधकर बैठे हुए हैं और वहीं पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा रामनगर में पुलिस चौकी खोलने के लिए निविदा तक की प्रक्रिया हो चुकी थी उसको तक वर्तमान विधायक द्वारा अपनी हठधर्मिता के कारण शुरू नहीं होने दे रहे हैं उसी के चलते कल उसी क्षेत्र में जहाँ पर पुलिस चौकी खुलना था हत्या जैसी घटना घट गई। कल इसी के विरोध में एकदिवसीय धरना रामनगर कबीर चौक में भारतीय जनता पार्टी के सरकार एवं विधायक के कार्यशैली के खिलाफ आम जनता एवं कांग्रेसजन सड़कों पर आयेगी।
उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम विधानसभा में आपराधिक प्रकरणों में लगातार वृद्धि हो रही है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पिछले दिनों आपने देखा होगा कि रामनगर में अपहरण कर विडियो बनाया जाता है अपराधियों द्वारा और कहा जाता है कि कोई हमारा क्या कर लेगा, इसके साथ ही विभिन्न स्थानों जैसे कबीर नगर क्षेत्र में जुए के दौरान विवाद अगले दिन चाकूबाजी, कोतवाली-डीडी नगर इलाके में चाकूबाजी, वहीं नवा रायपुर में फिर लूटपात चाकू अड़ाकर स्कूटर ले भागे अपराधी, डीडी नगर में तो किसी व्यक्ति ने खुद को डॉन बताकर महिला के साथ सड़क पर मारपीट की, डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा स्थित शिव विहार कॉलोनी में चैन स्नैचिंग के बाद यहीं के गायत्रीपारा के सूने मकान में चोरी की वारदात, टाटीबंध स्थित शांतिनाथ कॉलोनी के कैम्पस में एक कारोबारी के घर घुसकर रेकी करते हुए एक संदिग्ध अधेड़ का लाइव वारदात, राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में लूट, चोरी, हत्या व बलात्कार के वारदात बढ़ रहे हैं एवं अंडरवर्ल्ड गैंग की भी छत्तीसगढ़ में ऐन्ट्री हो गई है। छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी की सरकार आग में झोंकने का काम कर रही है और जनता को गुमराह करने के लिए मुख्यमंत्री और उनके मंत्री, विधायक सोशल मीडिया में कहते फिर रहे हैं हमने बनाया है हम ही संवारेंगे। जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि भाजपा ने बनाया तो नहीं लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश को बिगाड़ने का काम अवश्य कर रहे हैं। आने वाले दिनों में अगर अपराध में अंकुश नहीं लगा पाती है भारतीय जनता पार्टी की सरकार तो वो दिन दूर नहीं की जनता सड़कों पर उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।