घूसखोर पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चौहद्दी के बदले किसान से की थी पैसे की मांग
Video of bribe taker Patwari went viral on social media, demanded money from farmer in exchange of Chauhaddi
*
The Narad News 24,,,,,गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी घूसखोरी कम नहीं हो रही है। राज्य शासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का असर राज्य कर्मचारियों पर नहीं दिख रहा है। आचार संहिता में भी पटवारी कार्य के बदले खुले आम अवैध वसूली करने में लगे है,
छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के राजस्व विभाग के पटवारी का सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पेंड्रा तहसील अंतर्गत हल्का पटवारी विजय नामक पटवारी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पटवारी चौहद्दी के एवज में खुलेआम पैसा ले रहे है
वहीं पटवारी विजय कुमार पैसा हाथ में लेते हुए कतरा रहे हैं । और बोल रहे की जितना भी है जल्दी दे करके, वही बताया जा रहा है कि पटवारी भूमि के चौहद्दी के बदले घूस मांग रहा था। जिससे किसान परेशान होकर वीडियो बना लिया। हालांकि सोशल मीडिया पर पटवारी का घूस लेने का वीडियो वायरल होने के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते है।