BJP CGBREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSउप-मुख्यमंत्री विजय शर्माकानून व्यवस्थाकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशराजनीतिरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरेलवेरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

वर्ल्ड जुजित्सु चैंपियनशिप हेतु चयनित वसुंधरा ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से की शिष्टाचार मुलाकात

Vasundhara, selected for the World Jujitsu Championship, had a courtesy meeting with Deputy Chief Minister Vijay Sharma.

 

 

The Narad News 24,,,,,,रायपुर, 10 अगस्त 2024: यूरोप के ग्रीस में आगामी अक्टूबर माह में होने जा रहे वर्ल्ड जुजित्सु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के लिए चयनित राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की होनहार खिलाड़ी कुमारी वसुंधरा सिंह ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने वसुंधरा को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपमुख्यमंत्री ने कहा की वसुंधरा की उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। वसुंधरा ने अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है। श्री शर्मा ने कहा कि वसुंधरा का यह चयन आने वाले समय में प्रदेश के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

इस अवसर पर राजनांदगांव जिला खेल संघ की ओर से प्रदेश महासचिव राणा अजय सिंह, जिलाध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी, और जिला सचिव तरुण वरकड़े भी मौजूद रहे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को एक स्मृति चिह्न (मेमेंटो) भेंट किया और छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने वसुंधरा के चयन को पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि इस उपलब्धि ने राज्य का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

मुलाकात के दौरान, राजनांदगांव जिला खेल संघ के प्रतिनिधियों ने अगले वर्ष उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में जुजित्सु खेल को शामिल कराने के लिए भी चर्चा की। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस संबंध में केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मंडविया जी और उत्तराखंड सरकार को पत्र प्रेषित किया जाए, ताकि जुजित्सु खेल को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रोत्साहन मिल सके।

 

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने राज्य सरकार की खेल नीति और खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

कुमारी वसुंधरा सिंह ने भी इस सम्मान के लिए उपमुख्यमंत्री और जिला खेल संघ के सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया और वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी और राज्य का नाम गर्व से ऊंचा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button