आर. डी. ए. कालोनी टिकरापारा रायपुर द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार वितरण।नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा महिला दुर्गोत्सव समिति द्वारा
R. D.A. Various competitions and prize distribution organized by Colony Tikrapara Raipur. On the auspicious occasion of Navratri festival by Maa Durga Mahila
आर. डी. ए. कालोनी टिकरापारा रायपुर द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार वितरण।नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा महिला दुर्गोत्सव समिति द्वारा
The Narad news 24,,,,, रायपुर,,,में माँ दूर्गा महिला समिति द्वारा आर. डी. ए. कालोनी टिकरापारा के संयुक्त तत्वधान में कॉलोनी के बच्चों, स्कूली छात्र – छात्राओं कक्षा 1 से 4 तक एवं कक्षा 5 से 8 तक के लिये रंगोली, चित्रकला एवं कक्षा 9 से 12 के बच्चो के लिये मतदाता जागरुकता पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया।
इन सभी प्रतियोगिता में 45 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से 15 बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया एवं शेष 30 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माँ दुर्गा महिला समिति की अध्यक्ष ज्योति गाजर्लेवार, नीता जैन, सीमा बागड़े, सुरजा बाई नागेश, लक्ष्मणि साय, अनिता पाल, शांति सिन्हा एवं विचार मंच से मनीष साय, पीयूष जैन, राजेश सिंह, झम्मन यदु, हितेंद्र बैस, साकेत चौरसिया, राजीव कश्यप, मनोज साय, नेतराम बागड़े, खिलेश नागेश आदि विशेष रूप से उपस्थित
रहें।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नाम-
*चित्रकला ग्रुप A कक्षा 1 से 4 में*
प्रथम आराध्या सामन्तराय
द्वितीय टेमेंद्र कुमार सेन
तृतीय मान्यता साहू
*चित्रकला ग्रुप B कक्षा 5 से 8 में*
प्रथम आराध्या चौरसिया
द्वितीय नैना नेताम
तृतीय देशना नामदेव
*रंगोली ग्रुप A कक्षा 1 to 4 में*
प्रथम कशिश
द्वितीय परी
तृतीय वेदांशी साय
*रंगोली ग्रुप B कक्षा 5 से 8 में*
प्रथम तारणी
द्वितीय विधि
तृतीय अनामिका
*मतदाता जागरूकता पोस्टर कक्षा 9 से 12 तक में*
प्रथम गीतिका कटारे
द्वितीय कनक साय
तृतीय रोशनी साहू