वक्ता मंच प्रदेश की सक्रिय साहित्यिक और सामाजिक संस्था और यातायात पुलिस विभाग के ओर से चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान
शाला- परिवार का ज्ञान बढ़ाया और जागरूक कर सड़क के उपयोग के समय सुरक्षित रहने के लिए गूढ़ मंत्र दिए।

The narad news 24,,,,, रायपुर / अभनपुर में वक्ता मंच प्रदेश की सक्रिय साहित्यिक और सामाजिक संस्था और यातायात पुलिस विभाग के ओर से चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज हमारे शासकीय हाई स्कूल, गोंडपारा अभनपुर में कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे कार्यक्रम के मुख्यअतिथि यातायात विभाग प्रशिक्षक टी.के.भोई जी, अतिथि वरिष्ठ कवि चेतन भारती जी, अध्यक्षता श्रीमती भारती अग्रवाल जी, वक्ता मंच के आयोजक शुभम साहू और पंकज स्वर के पंकज दास जी थे।
कार्यक्रम यातायात जागरूकता अभियान टी.के. भोई द्वारा विस्तार से स्कूल के बच्चो को यातायात संबंधित सारी जानकारी विस्तारपूर्वक दिए गया। शासकीय हाई स्कूल गोंड़पारा अभनपुर शाला परिवार की ओर से बहुत-बहुत आभार, आप लोगों ने अपना अमूल्य समय देकर शाला- परिवार का ज्ञान बढ़ाया और जागरूक कर सड़क के उपयोग के समय सुरक्षित रहने के लिए गूढ़ मंत्र दिए।