नेशनल मिल्क डे एवं महाविद्यालय स्थापना दिवस” पर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न। डेयरी ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (DOSA)” द्वारा आयोजित
जन्मदाता डॉ वर्गीस कुरियन के जन्मदिवस पर "नेशनल मिल्क डे एवं महाविद्यालय स्थापना दिवस" उत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ।
”
”
The Narad news 24,,,, रायपुर में नेशनल मिल्क डे एवं महाविद्यालय स्थापना दिवस” पर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न। डेयरी ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (DOSA)” द्वारा आयोजित 40 वीं महाविद्यालय स्थापना दिवस पर कॉलेज ऑफ़ डेरी साइंस एंड फ़ूड टेक्नोलॉजी दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय में स्वेतक्रांति के जन्मदाता डॉ वर्गीस कुरियन के जन्मदिवस पर “नेशनल मिल्क डे एवं महाविद्यालय स्थापना दिवस” उत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ।
प्रथम दिवस दिनांक 25 नवंबर 2023 पंजीयन में प्रमुख श्री विक्रम सिसोदिया अध्यक्ष डेयरी ओल्ड स्टूडेंट, विभिन्न उच्च पदाधिकारी, एम पी मिल्क कोऑपरेटिव फैडरेशन एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महा संघ के अधिकारी, उद्यमीगण एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत डेयरी स्नातकों शामिल हुए।
पंजीयन पश्चात इंट्रोडक्शन एवं इंटरेक्शन कार्यक्रम दौरान ऑस्ट्रेलिया, कैनेडा, सिंगापुर, दुबई, साउथ अफ्रीका व अन्य देश – प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका का परिचय दिया और वर्तमान के छात्रों को इसका लाभान्वित होने संबंधित जानकारी दिया गया। महाविद्यालय से उपाधि प्राप्त डेयरी स्नात्तकों द्वारा जर्मनी में संचालित शोध कार्यों में योगदान सबंधित जानकारी प्रदान किया गया।
शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉ आर आर बी सिंह कुलपति महोदय दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, श्री विक्रम सिसोदिया अध्यक्ष डेयरी ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन, डॉ सुधीर उपरीत नियंत्रक व्यापम, डॉ ए के त्रिपाठी अधिष्ठाता कॉलेज ऑफ़ डेरी साइंस एंड फ़ूड टेक्नोलॉजी, श्री कोस्तुभ धर्माधिकारी सचिव डेयरी ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व अधिष्ठताओं सम्मानित उद्द्यमीगणों, सम्माननीय प्राध्यापकगणों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कुलपति महोदय द्वारा कार्यक्रम को अत्यंत महत्ता प्रदान किया गया और यह भी अहसास किया गया कि वर्तमान में स्टूडेंट एसोसिएशन सीमित संसाधनों में भी बेहतर कार्य कर रही है। कुलपति महोदय द्वारा एसोसिएशन एवं छात्रों की मूलभूत सुविधाओं की पुनः संरचना कर सुदृण करने हेतु आश्वासन दिया गया।
द्वितीय दिवस 26 नवंबर 2023 “अमूल” द्वारा प्रायोजित वाल्कथॉन का आयोजन किया गया जिसे श्री विक्रम सिसोदिया अध्यक्ष डेयरी ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा झंडा दिखाकर प्रारम्भ किया गया। यह वाल्कथॉन मशाल के साथ कार्यक्रम स्थल रामस्वरूप निरंजन धर्मशाला से चलकर कॉलेज ऑफ़ डेरी साइंस एंड फ़ूड टेक्नोलॉजी तक पहुंचकर कुलपति महोदय को मशाल सौंपा गया।
कॉलेज ऑफ़ डेरी साइंस एंड फ़ूड टेक्नोलॉजी परिसर में औपचारिक स्वेतक्रांति के जन्मदाता डॉ वर्गीस कुरियन के जन्मदिवस पर “नेशनल मिल्क डे एवं महाविद्यालय स्थापना दिवस” उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्याथिति डॉ आर आर बी सिंह कुलपति महोदय दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, डॉ आर गिरीश चंदेल कुलपति महोदय इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, श्री विक्रम सिसोदिया अध्यक्ष डेयरी ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन, डॉ ए के त्रिपाठी अधिष्ठाता कॉलेज ऑफ़ डेरी साइंस एंड फ़ूड टेक्नोलॉजी, श्री कोस्तुभ धर्माधिकारी सचिव डेयरी ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन एवं श्री संदीप देवांगन छ ग प्रमुख अमूल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अंतर्गत देश के विकास में डेयरी उद्योग की सहभागिता, देश – प्रदेश डेयरी उद्योग पर एक नज़र, छत्तीसगढ़ में डेयरी उद्यमिता सम्भावनों पर प्रकाश, महाविद्यालय की विशेष उपल्बधियां एवं अन्य बिन्दुओ पर आधारित रहा।
सचिव
डेयरी ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन
कॉलेज ऑफ़ डेरी साइंस एंड फ़ूड टेक्नोलॉजी (दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय)