BREKING NEWSRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाक्राइमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़पुलिस प्रशासनरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापार

थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से इटालिया हाउस भाटागांव में किराए के मकान पर देह व्यापार को संचालित करने वाली आरोपिया (दलाल) को गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में लग्जरी वैलनेस सैलून एण्ड स्पा सेंटरो की चेकिंग व देह व्यापार जैसे अनैतिक कार्यों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहा है अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से इटालिया हाउस भाटागांव में किराए के मकान पर देह व्यापार को संचालित करने वाली आरोपिया (दलाल) को गिरफ्तार 

 

The Narad News 24,,, Raipur थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र अंतरगत  अपराध क्रमांक 224/2025 धारा 4,5,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 $$

काम दिलाने के नाम पर आरोपिया सारंगढ़, जांजगीर-चांपा सरगुजा के गरीब लड़कियों को रायपुर लाकर देह व्यापार में धकेला

किराए के मकान में आरोपिया (दलाल) अनैतिक देह व्यापार का संचालन कर रही थी $$

नाम आरोपिय*= श्रीमती रूषा खरे पति धनउ खरे उम्र 38 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर पेंड्रावन थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़

नए व इस्तेमाली कंडोम व ₹1500जब्त किया गया

श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर श्री लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में लग्जरी वैलनेस सैलून एण्ड स्पा सेंटरो की चेकिंग व देह व्यापार जैसे अनैतिक कार्यों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहा है अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से इटालिया हाउस भाटागांव में किराए के मकान पर देह व्यापार को संचालित करने वाली आरोपिया (दलाल) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !

विवरण इस प्रकार है कि= दिनांक 31.05.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि इटालिया हाउस भाठागांव के किराए के मकान में कुछ लोग अनैतिक देह व्यापार कर धनापार्जन रहे हैं की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को सूचना देकर गवाहों एवं संपूर्ण विवेचना कीट के श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पुरानी बस्ती के नेतृत्व में टीम बनाकर रेड कार्रवाई हेतु रवाना हुआ कार्रवाई हेतु पांईटर को जवाबदारी देते हुए समझाइश देकर उनके सहमति बाद पांईटर को 1500 देकर इटालिया हाउस , भाटा गौण में जाकर देव व्यापार में सम्मिलित दलाल एवं महिलाओं की आपत्तिजनक क्रियाकलाप की जानकारी व मोबाइल में मिस कॉल करके इशारे करने कहा गया पांईटर के इशारे पर पांईटर के घुसे हुए घर को घेराबंदी करते हुए दरवाजा खोलकर अंदर गए जहां पर पांईटर के अलावा अन्य चार लड़कियां मिली महिला स्टाफ की उपस्थिति में श्रीमती रूषा खरे की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पांईटर द्वारा देह व्यापार करने के लिए दिए 500-500 का तीन नोट कुल ₹1500तथा रुषा खरे के बैग एवं घर के कमरों से दो नग उस्ताद कंपनी का साबूत कंडोम 05 नग कंडोम का फटा रेपर एवं 07 नग उपयोग हुआ कंडोम बरामद कर समक्ष गवाह के जब्त किया गया तीन लड़कियों का कथन लेने पर बताएं कि श्रीमती रुषा खरें काम दिलाने व अधिक पैसा मिलने के नाम पर रायपुर लाकर जबरदस्ती देह व्यापार कराने लगी इस प्रकार आरोपीगण डेविड व रुषा खरे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 224/2025 धारा धारा 4.5.7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीबद्ध कर आरोपिया रूषा खरें को दिनांक 31.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उक्त कार्य में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, निरीक्षक योगेश कश्यप, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, महिला प्रधान रक्षक 1220 योगिता मिश्रा, महिला आरक्षक 768 कावेरी चक्रवर्ती,की थी आर 1506 नरेश क्षत्रिय,आरक्षक 1933 भुनेश्वर ठाकुर ,आरक्षक 619 अनिल चंद्राकर, आरक्षक 158 सुनील शुक्ला,आरक्षक 1672 जितेंद्र साहू व आरक्षक 2089 कमलेश मांडवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button