EDUCATIONछत्तीसगढ़धार्मिकबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूमनोरंजनलाइफस्टाइलविधायकशिक्षा

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ कला,संस्कृति से जोड़ना :- दीपेश साहू

The aim of the annual festival program is to connect children with art and culture along with education: - Deepesh Sahu

*

 

The narad news 24,,,,, बेमेतरा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश/ हिंदी मीडियम विद्यालय सिंगौरी बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल रांका,स्वामी आत्मानद स्कूल बेरला में शनिवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू शामिल हुए l स्कूली बच्चों द्वारा राउत नाचा के के माध्यम से मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू का भव्य स्वागत किया गया l मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया l तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से विधायक दीपेश साहू का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया गया l एवं साल श्री फल एवं मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया गया l इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, लोक नृत्य,गीत, नृत्य राजस्थानी नृत्य प्रस्तुति सहित विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गईl विधायक दीपेश साहू ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत संस्कृति कार्यक्रम के लिए उनका अभिवादन किये l

विधायक दिपेश साहू कार्यक्रम को संबोधित करते वार्षिक उत्सव का आयोजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ कला,संस्कृति से जोड़ना है कहा l इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होती है l विद्यार्थी देश के भावी नागरिक हैl विद्यार्थी भारत का भविष्य है l हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर योगदान देना चाहिए l क्योंकि बिना शिक्षा के उज्जवल भविष्य की कामना करना असंभव हैl उन्होंने आगे शिक्षा के महत्व को बताया और कहा कि आज के समय को शिक्षित होना बहुत जरूरी है शिक्षा से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक व्यावहारिक एवं शारीरिक ज्ञान की प्राप्ति होती है l यदि तुम्हारे पास ज्ञान ना हो तो हमारा जीवन सुख सुविधा और मान सम्मान से वंचित रह जाएगा l इसलिए हम सभी को मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक जोर देना होगा l कार्यक्रम के आयोजन हेतू विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किये l

वार्षिक उत्सव मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइंस मॉडल प्रदर्शन, खेल एवं कबाड़ से जुगाड़, कक्षा मे उत्कृष्ट एवं विभिन्न प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वालों बच्चों को प्रस्स्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया l

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,विकाश तम्बोली, राकेश मोहन शर्मा,रोशन दत्ता, मोंटी साहू,नीतू कोठारी पार्षद, पार्षद नीतू सिँह राजपूत,रोहित साहू पूर्व एल्डरमैन , ओमकार साहू,जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, स्कूल के समस्त स्टॉप स्कूली बच्चें एवं पलक गण उपस्थित रहे l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button