BhataparaEDUCATIONछत्तीसगढ़धार्मिकलाइफस्टाइलस्वास्थ विभाग

माँ दुर्गा का आशीर्वाद लेकर बेलतरा क्षेत्र के लोगों के समृद्धि के लिए मंगलकामना की*गढ़बो नवा बेलतरा अभियान” अंतर्गत जन आशीर्वाद यात्रा क्रांति साहू नेतृत्व में

*”गढ़बो नवा बेलतरा अभियान”

 

The Narad news 24,,,,,,,  बेलतरा के कोनी में “बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा” के संस्थापक और जन सेवक क्रांति साहू ने जनसंपर्क किया जिससे लोगों में भारी उत्साह है साथ ही इनके द्वारा पूर्व में किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की जा रही है और पुनः निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,डिजिटल साक्षरता, रोजगार मूलक प्रशिक्षण, करने का आग्रह किया।*

* जनसंपर्क यात्रा में जन सेवक क्रांति साहू ने कहा कि अभी आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है अनुमति के लिए* *एस.डी.एम.कार्यालय में आवेदन किया गया है अनुमति मिलने के पश्चात हमारे द्वारा पुनः जन सेवा यात्रा प्रारंभ की जाएगी और यह बेलतरा क्षेत्र के विकास में अनवरत जारी रहेगा।*

*वर्तमान में हमारे द्वारा लोगों से भेंट-मुलाकात जारी है और जनता का अपार प्रेम के साथ ही भरपूर समर्थन मिल रहा है।*

*नवरात्रि पर्व पर मुझे आदि शक्ति माँ दुर्गा का आशीर्वाद मिल रहा है बेलतरा विधानसभा के ऊर्जा वान युवा साथियों के द्वारा मुझे दुर्गा पंडाल में आमंत्रित किया जा रहा है और मैं दुर्गा पूजा में शामिल होकर बेलतरा क्षेत्र के समस्त निवासियों के सुख,शांति और समृद्धि की कामना कर रहा हूँ।*

*जहाँ तक मैं देख पा रहा हूँ कि युवाओं में एक अलग उत्साह है और हमारे सेवा की खूब प्रशंसा की जा रही है साथ ही आभार प्रेषित किया जा रहा है। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जन सेवा करने के लिये क्रांति साहू का पूर्ण समर्थन का ऐलान लोगों के द्वारा की गई है।*

 

*

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button