ख़ास ख़बर,,,,,रायपुर पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी, मैराथन में हुईं शामिल
Special news, Bollywood actress Mahima Chaudhary reached Raipur, participated in the marathon.
The narad news 24,,,,रायपुर. स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ सिटी बनने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए रविवार सुबह हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी शनिवार की शाम रायपुर पहुंची. आज सुबह वे तेलीबांधा तालाब के पास आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल हुई. इस मैराथन में 12 से लेकर 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों ने 21, 10 और 3 किलोमीटर तक दौड़ लगाई.
मैराथन के पहले टी-शर्ट और बीब नंबर की लॉन्चिग की गई. फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की. जिसमें रायपुरवासियों ने शहर को सबसे स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के साथ ही महिला स्वास्थ्य के अवेयरनेस के लिए दौड़ लगाई.
ये मैराथन दौड़ सुबह 4 बजे से 6 बजे तक हुई. इस दौरान मैराथन में भाग लेने वाले रजिस्टर्ड प्रतिमागियों को मैराथन किट का वितरण शनिवार को किया गया था.