RIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़देशमध्य प्रदेशहादसा
बेटे ने लिखा-पापा, मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं:7वीं के स्टूडेंट ने छोड़ा घर, लेटर में बताई वजह
THE NARAD NEWS24………………………..‘दीपक सर ने मुझे मारा। मैं घर छोड़कर जा रहा हूं। पापा, मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं, लेकिन मैं क्या करूं… मैं इस दुनिया को छोड़कर जा रहा हूं।’ ये शब्द हैं 7वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र के, जो घर छोड़कर कहीं चला गया है। घर से जाने के पहले उसने नोटबुक के एक पेज पर यह लिखा था।
लापता छात्र को पुलिस की एक टीम दो दिन से तलाश रही है, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला है। वहीं, परिवारवालों का हाल-बेहाल है। वे बेटे के घर लौटने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर बेटे का फोटो जारी कर आमजन से उसे खोजने के लिए गुहार लगा रहे हैं।