EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSआरंग विधायकआरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेबछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकबधाई शुभकामनाएंरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

स्कूटी से कार्यक्रम में पहुंचे विधायक गुरू खुशवंत साहेब, सादगी देख वरिष्ट पत्रकार ने भी की जमकर तारीफ

MLA Guru Khushwant Saheb reached the program on Scooty, seeing the simplicity, senior journalist also praised him a lot.

 

The Narad News 24,,,,,,, रायपुर कैपिटल होम फेस में पौधारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरंग विधायक माननीय गुरु खुशवंत साहिब उपस्थित रहे, उन्होंने चंदन का पौधा लगाकर उन्होने अभियान की शुरुआत की और कॉलोनी के रहवासियों ने लक्ष्मण फल चीकू अमरूद बादाम सीताफल के पौधे लगाए, इस मौके पर विधायक खुशवंत साहेब ने कॉलोनी से संबंधित कई विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की ।

वहीं राजनेताओं को अपने अनुभव की गहराइयों से समझने वाले कॉलोनी में निवासरत वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी भी विधायक खुशवंत साहेब की सादगी के कायल हो गए, उन्होने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को हमेशा जनता से जुड़े रहना जरूरी है और गुरू खुशवंत साहेब युवा होने के साथ-साथ बेहद विनम्र भी हैं, उन्होने आगे कहा कि ये विनम्रता विरासत के रूप में अपने पिता और बुजुर्गों से मिली है, आज समाज को ऐसे ही राजनेताओं की जरूरत है ।

कैपिटल होम के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कॉलोनी के सुरेश बंजारे , संतोष तिवारी , दीपक कवैया , सत्येंद्र राजपूत , अमित गुप्ता , जेबी मिश्रा , अजय चंद्रा , संदीप वर्मा, पि राव जी, गिरिराज साहू और मनीष उपस्थित रहे ।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button