सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा रायपुर में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया
School entrance festival celebrated at Saraswati Shishu Mandir Tikrapara Raipur
The Narad News 24,,,, रायपुर में 15 जुलाई 2024 आज सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा मनोकामना हनुमान मंदिर के पास नव प्रवेशी विद्यालयीन छात्र छात्रों का शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यासी आशा देवी रेखचन्द लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट एवं कोयम्बटूर निवासी श्रीमती सुनीता बोथरा
समाज सेवी कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्री सुदीप जैन जी शाला की प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता यादव शाला की शिक्षिकाएं तुलसी श्रीवास उषा निषाद सरोजनी यदु आरती गोस्वामी अमिता यादव माधुरी सेन भूमिका साहू खुशबू मिश्रा भाज्ञवान साहू आदि विशेष रूप से उपस्थित थी
इस शुभ अवसर पर नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को को पुस्तको का वितरण किया गया एवं आशा देवी रेख चंद लुनिया चरेटेबल ट्रस्ट द्वारा पाठ्य सामग्री पेन पेंशील रबड़ आदि का वितरण किया गया
कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती हेमलता यादव ने किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता बोथरा एवं श्री सुदीप जैन जी का श्री फल से स्वागत श्री पीयूष जैन ने किया आभार प्रदर्शन श्रीमती हेमलाता यादव ने किया