रमेश बैस रायपुर कार्यकर्ताओ संग मनाएंगे जन्मदिन
Ramesh Bais will celebrate birthday with Raipur workers
The Narad News 24,,,,,रायपुर लोकसभा के पूर्व सांसद जिन्होंने दशकों तक रायपुर लोकसभा का नेतृत्व किया निवर्तमान राज्यपाल महाराष्ट्र रमेश बैस जी रायपुर के अपने रवि नगर के निज निवास पर अपने परिवार , अंगतुको एवं रायपुर भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ अपना 76वां जन्मदिन मनाएंगे जहां वे सभी से भेंट मुलाकात करेंगे उनके जन्मदिवस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा नेता ओंकार बैस ने बताया की क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओ से सीधा जुड़ाव रखने वाले रमेश बैस 5 वर्ष के लंबे अंतराल तक त्रिपुरा , झारखंड और महाराष्ट्र प्रदेश में रहकर राज्यपाल के दायित्व का निर्वहन करते रहे अब पुनः अपने अंगतूको और कार्यकर्ताओ से भेंट मुलाकात कर जन्मदिवस पर शुभकामनाएं एवं शुभाशीष ग्रहण करेंगे ।
निवर्तमान राज्यपाल श्री रमेश बैस सभी शुभचिंतक , स्नेहीजन एवं कार्यकर्ता उनके निज निवास पर भेंट कर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते हैं वे सुबह से लेकर निवास में कार्यकर्ताओ से भेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे।