अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना राष्ट्रीय (अध्यक्ष नीतू अमित सिंह) के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण के तहत कार्यक्रम
Courtesy of All India Kshatriya Mahasabha Veerangana Rashtriya (President Neetu Amit Singh) Program under environmental protection
THE NARAD NEWS 24,,,,रायपुर मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना राष्ट्रीय (अध्यक्ष नीतू अमित सिंह) के सौजन्य से
पर्यावरण संरक्षण के तहत कार्यक्रम
( एक पेड़ माँ के नाम ) जमराप ग्राम में वीरांगना महिला सदस्यों द्वारा 600 पौधे लगाए गए। संस्था की सभी सदस्य विगत कई वर्षों से वृक्षारोपण करते आए हैं और संस्था का हर सदस्य जो लगाए हुए पेड़ों को संरक्षित करने का भी प्रण लेता है और बीच-बीच में उनके रखरखाव और निगरानी हेतु हमेशा जाता रहता है इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी कंचनलता चौहान, विजया ठाकुर अन्पूर्णा सिंह, सुष्मिता सिंह,रश्मि बैस, स्वाति ठाकुर, श्वेता बैस,रचना जैवार, आशा सिंह, अर्पणा सिसोदिया, पम्मी सिंह, बिन्दु सिंह ,सारिका ठाकुर, प्रियंका सिंह, शुभ्रा सिंह तोमर, सुमन सिंह, रेनू सिंह, उर्मिला सिंह, रेखा सिंह, सुनीता सिंह, प्रिया सिंह उपस्थित थी।