
THE NARAD NEWS24……………………….आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, थाना धरसींवा के पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा टोल नाका तरपोंगी से गुजरने वाली वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों तथा सामानों की चेंकिंग करते हुए पूछताछ की गई। दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों में फिक्स/नाकेबंदी पाइंट लगाकर थाना क्षेत्र के भीतर प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियों की बारिकी से जांच व चेकिंग की जा रही है।
इसके साथ ही थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों की लगातार चेकिंग की जा रही हैं। चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। धरसींवा। नाकेबंदी कर वाहन की चेकिंग की जा रही है।