BJPBREKING NEWSRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेशराजनीति

PM मोदी ने काशी को दिया भव्य क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा, बोले- यह पूर्वांचल के लिए वरदान साबित होगा

THE NARAD NEWS24………………………………………प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के तहत वाराणसी पहुंच गए हैं. सबसे पहले पीएम मोदी ने राजातालाब गंजारी पहुंचकर 450 करोड़ रुपये की लागत से30 एकड़ में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं जहां एयरपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता एक खुली गा… ड़ी में वहां से बाहर निकले जहां लोगों द्वारा उनका फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद पीएम मोदी जातालाब गंजारी, वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिक… केट स्टेडियम की आधारशिला रखी. स्टेडियम का उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए  यह क्रिकेट स्टेडियम वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा, ‘जबसे इस स्टेडियम की त… तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है. आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है. दुनिया के नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए … आगे आ रहे हैं. जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या भी बढ़ने जा रहे हैं. तो जब मैच बढ़ेंगे तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी बढ़ेगी, तो ब… तो बनारस का ये स्टेडियम भी इन जरूरतों को पूरा करेगा. इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे. इसके निर्माण में बीसी… सीआई का भी बहुत सहयोग होगा. मैं यहां का सांसद होने के नाते बीसीसीआई के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button