RIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपुलिस प्रशासनरायपुर पुलिसरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा

रक्षित केंद्र रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर डॉ० लाल उमेद सिंह के वार्षिक निरीक्षण के दौरान परेड, एम०टी० परेड, पुलिस दरबार का आयोजन

पुलिस दरबार में जिला पुलिस रायपुर के सभी सदस्यों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के द्वारा नशे के विरुद्ध में कठोर कार्यवाही करने एवं नशे के कार्य में पुलिस की संलिप्तता तथा नजरअंदाजी बर्दाश्त नही

 

 

 

 

The Narad News 24,,,,,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा वार्षिक निरीक्षण परेड, एम०टी० परेड तथा परम्परागत पुलिस दरबार के व्यवस्थित आयोजन एवं पुलिस लाईन के दायित्वों का बेहतर संपादन हेतु निलेश द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक, लाईन, रायपुर, अनीष सारथी रक्षित निरीक्षक, रायपुर तथा पुलिस लाईन के टीम की गई प्रशंसा।*

आज दिनांक 28.05.2025 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर डॉ० लाल उमेद सिंह (भा०पु०से०) के द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान रक्षित केंद्र रायपुर में परेड, एम०टी० परेड, पुलिस दरबार, तथा पुलिस लाईन के शाखाओं का निरीक्षण किया गया।

 

वार्षिक निरीक्षण में सर्वप्रथम पुलिस परेड ग्राऊण्ड में निरीक्षण परेड, एम०टी० परेड में राजपत्रित अधिकारी-17, निरीक्षक-37, उप निरीक्षक-12, सहायक उप निरीक्षक 18, प्रधान आरक्षक-46, आरक्षक/महिला आरक्षक-231 कुल 360 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुये। परेड में सम्मिलित 360 अधिकारी/कर्मचारियों का टर्न आऊट चेक किया गया तत्पश्चात् ड्रिल, कमाण्ड का परीक्षण, निरीक्षण मार्च पास्ट का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। परेड में अच्छे टर्न आऊट तथा अच्छे कमाण्ड हेतु अधिकारी/कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा पुरुस्कृत किया गया जिनके टर्न आऊट ठीक नहीं थे उन्हे सुधार हेतु समझाईश दिया जाकर चेतावनी दी गई।

परेड पश्चात् एम०टी० परेड का निरीक्षण किया गया, जिसमें वाहनों के रखरखाव तथा व्यवसायिक ज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, इसमें ऐसे वाहन चालक जो वाहनों के रख-रखाव तथा मेन्टेनेंस ठीक ढंग से रखते हैं निरीक्षण परेड के दौरान पूछे गये वाहनों से संबंधित प्रश्नों के सही जवाब देने पर वाहन चालकों को पुरूस्कृत किया गया।

 

एम०टी० परेड पश्चात् पुलिस दरबार का आयोजन किया गया, मंच का संचालन करते हुए उप पुलिस अधीक्षक, लाईन श्री निलेश कुमार द्विवेदी ने सर्वप्रथम अपने परिचयात्मक उद्बोधन में कहा कि किसी भी जिले के कानून व्यवस्था ड्यूटी, विशिष्ट व्यक्ति एवं प्रतिष्ठानों की सुरक्षा ड्यूटी, जिले में अपराध की रोकथाम एवं अपराधो की विवेचना में उस जिले की पुलिसिंग में पुलिस लाईन के द्वारा किये जाने वाले कार्य की अत्यंत महत्ता है। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रत्येक वर्ष पुलिस लाईन का निरीक्षण माननीय पुलिस महानिरीक्षक रेंज तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किया जाता रहा है, वहीं आज उप पुलिस अधीक्षक, लाईन की पदस्थापना भी पुलिस लाईन में की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाईन के सभी शाखाएं कम बल तथा कम संसाधन में भी रायपुर जिले में बेहतर एवं प्रभावी पुलिसिंग का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि आज छत्तीसगढ़ पुलिस पुलिसिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पुलिसिंग में चौथे स्थान पर हैं ऐसे दौर में हम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में राजधानी पुलिस के हिस्से हैं, और राजधानी के अनुरूप बेहतर पुलिसिंग करें और इस बात पर गर्व करें । पुलिस लाईन तथा जिले की पुलिसिंग के परिचयात्मक उद्बोधन के पश्चात् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर डॉ० लाल उमेद सिंह ने रायपुर पुलिस के उपस्थित प्रत्येक सदस्यों को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि हम रायपुर पुलिस के रूप में बेहतर कार्य कर रहे हैं किंतु वर्तमान परिदृश्य में दो महत्वपूर्ण चुनौतियों के लिए और कार्य करने की आवश्यकता है, उन्होंने दरबार में उपस्थित सभी लोगों से पूछा कि रायपुर पुलिस के लिए दो महत्वपूर्ण चैलेंज कौन से है, जिस पर हमें कार्य करने की आवश्यकता है। दरबार में उपस्थित एक आरक्षक ने बताया कि कम उम्र के नाबालिग बच्चे जो नशा कर अपराध कर रहे हैं, उस पर नियंत्रण लगाने तथा प्रभावी कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर ने कहा कि युवा पीढ़ी के द्वारा नशा कर अपराध किया जाना और इसके नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होने कहा कि नशे को लेकर हम सभी को अपने परिवार के दृष्टि से, समाज की दृष्टि से भी नियंत्रित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए जिले में नशे व उनसे जुड़े अपराधों को नजर अंदाज किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जावेगा। इस पर हम सभी लोगों को मिलकर प्रभावी कार्यवाही करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर ने अपने वक्तव्य में रायपुर पुलिस के लिए दूसरे बड़े चैलेंज यातायात नियमों के पालन कराये जाने को बताया। उन्होने कहा कि रोड पर चलने वाले जो भी लोग यातायात नियमों को तोड़ते हैं, उसके लिए यातायात पुलिस में एक नंबर प्रदाय किया जाकर जो लोग यातायात नियमों को तोड़ते हुए पाये जाते हैं उनका तुरंत फोटो/विडियो बनाकर अपलोड कर, चालानी कार्यवाही किये जाने की बात कही। उन्होने प्रत्येक पुलिस वालों को भी सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को बताते हुए यातयात नियमों के पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि हम अभी समाज के युवा पीढ़ी से जुड़कर “मितान पुलिस” के रूप में यातायात क्षेत्र में और बेहतर कार्य करेंगे। इस पर रायपुर पुलिस कार्य कर रही है। पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों को जो कक्षा दसवी एवं बारहवीं में अच्छे नंबरों से पास होते, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होते हैं, ऐसे लोगों की फोटो एवं विवरण थानों में, कार्यालयों में रखा जावे ताकि प्रत्येक पुलिस कर्मी अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन देकर बेहतर परिणाम लावे और उन पर गर्व कर सके।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर ने रायपुर पुलिस के कार्य को बेहतर करने के साथ ही अच्छी वर्दी धारण करने, अनुशासन बनाये रखने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए एवं अच्छे व्यक्तित्व के साथ पुलिसिंग किये जाने हेतु बताया। उन्होने यह भी बताया कि 01 जून 2025 दिन रविवार को वृहद चिकित्सा परीक्षण, परामर्श एवं औषधि वितरण शिविर पुलिस बल तथा पुलिस परिवार के लिए आयोजन होगा, उसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सभी पुलिस कर्मियों को इस शिविर का लाभ लेने हेतु बताया। उनके द्वारा बताया गया कि इस शिविर में शरीर के सभी अंगों की जांच अत्याधुनिक मशीनों से की जावेगी, छत्तीसगढ़ राज्य के सभी प्रतिष्ठित चिकित्सकीय संस्थान इस शिविर में उपस्थित हो रहे हैं। चिकित्सा के साथ-साथ राशनकार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस जैसे महत्वपूर्ण स्टॉल भी जिला प्रशासन के सौजन्य से लगाये जायेंगे, जिसका लाभ पुलिस परिवार को मिलेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के वार्षिक निरीक्षण परेड, एम०टी० परेड तथा पुलिस दरबार के व्यवस्थित आयोजन हेतु श्री निलेश कुमार द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक, लाईन, रायपुर तथा श्री अनीष सारधी, रक्षित निरीक्षक, रायपुर व उनकी टीम की प्रशंसा की।

 

अपने जिला पुलिस परिवार के मुखिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के पुलिसिंग के विषय, परिवार के प्रति अपेक्षित कर्तव्य तथा स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के विषय को लेकर उपस्थित जिला पुलिस बल रायपुर के सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने अपने मुखिया के विचार का उत्साहपूर्वक करतल ध्वनि से स्वागत किया।

 

परम्परा अनुसार वार्षिक निरीक्षण में दरबार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के समस्याओं के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा जानकारी चाही गई जिस पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा बताया गया कि हमारी समस्याओं को साप्ताहिक परेड पर सुन लिया जाता है। वर्तमान में किसी भी प्रकार समस्या नही है। यदि कोई भी समस्या होगी तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय को बताया जावेगा। दरबार के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, श्री लखन पटले ने उपस्थित पुलिस के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर पुलिस को छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी पुलिस होने की दृष्टि से और अधिक स्मार्ट पुलिसिंग की आवश्यकता है, चाहे वह वर्दी का पहनावा हो, बॉडी लैंग्वेज हो, बात करने का तरीका हो अथवा किसी भी कार्य का संपादन हो। हमें अपनी योग्यताओं में वृद्धि करते हुए राजधानी पुलिसिंग के अनुरूप कार्य करना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर ने जो हमसे अपेक्षा की है, उन सभी पर हम सब मिलकर प्रभावी कार्यवाही करेंगे ऐसा विश्वास करता हूं। इसके पश्चात् यरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर से अनुमति प्राप्त कर पुलिस दरबार समाप्त किया गया।

वार्षिक निरीक्षण परेड, एम.टी. परेड तथा पुलिस दरबार के दौरान राजपत्रित अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले, श्री प्रशांत शुक्ला, श्री दौलराम पौर्ते, श्री विवके शुक्ला, श्री अनुराग झा, श्रीमती ममता देवांगन, नगर पुलिस अधीक्षक श्री केशरी नंदन, श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी, श्री करण उइके, श्रीमती नंदनी ठाकुर, श्रीमती रूचि बर्मा, श्री राजेश देवांगन, श्री अमन झा, श्री अजय वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक लाईन निलेश द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा पुलिस बल के सभी सदस्यों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के निर्देशन में टर्न-आऊट, स्क्वायड ड्रिल, परेड कमाण्ड, व्यवसायिक ज्ञान की दक्षता की क्षमता का लगातार परीक्षण किये।

 

इसके पश्चात् पुलिस लाईन के सभी शाखाओं का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा किया गया। पुलिस अस्पताल के निरीक्षण के दौरान इस सुविधा को और बेहतर करने के निर्देश दिए गये। पुलिस लाईन के सभी शाखाओं के द्वारा किये जा रहे कार्य को बेहतर बताते हुए, उत्साह और लगन से सभी को कार्य किये जाने हेतु कहा।

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button