BJP CGEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशधार्मिकबधाई शुभकामनाएंमंत्री ओपी चौधरीरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकव्यापारशिक्षा
प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर गरीबों को आवास उपलब्ध कराकर आत्मिक संतुष्टि हो रही है। ,, वृत मंत्री ओ, पी, चौधरी
हमने गरीबों के पक्के मकान के लिए बड़े आंदोलन किए। हम पर अश्रु गैस छोड़े गए, लाठियां भांजी गई,वृत मंत्री ओ, पी, चौधरी
The Narad News 24,,,,, रायपुर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने योजना में ‘प्रधानमंत्री शब्द के कारण 18 लाख गरीबों का हक मारा कांग्रेस ने इंदिरा के नाम पर योजना स्वीकार है।
‘वृत मंत्री चौधरी ने कहा माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने आठ महीने में ग्रामीण क्षेत्रों में 9 लाख 32 हजार हितग्राहियों के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिया और केवल रायगढ़ में 1400 गरीबों का गृह प्रवेश कराया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर गरीबों को आवास का उपहार मिला है। यह हम सभी के लिए उपलब्धि है।