BJP CGBREKING NEWSRIAPURRIAPUR BREKING NEWSउप-मुख्यमंत्री विजय शर्माछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीराजनीतिरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर आवेदनों व समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया
भाजपा के सहयोग केंद्र में हो रहा समस्याओं का निराकरण
The Narad News 24,,,,रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहायता केंद्र में समस्याओं और आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के क्रम में गुरुवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उपस्थित रहकर काफी संख्या में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण किया।
इस दौरान सहायता केन्द्र में विभिन्न विषयों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा करके तत्काल किया और शेष आवेदनों के यथाशीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जन सहयोग केंद्र में प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा, आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विजयशंकर मिश्रा, रूपनारायण सिन्हा, आईटी सेल के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई भी मौजूद रहे।