RIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़बधाई शुभकामनाएंरायपुर उत्तररायपुर उत्तर नवनिर्वाचित विधायकरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

स्वास्थ्य और जनकल्याण को समर्पित उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा – मितानिन बहनों को निर्देश एवं साड़ी वितरण

जनता के दिलों में हमेशा पुरंदर मिश्रा – बरसात से पहले स्वास्थ्य मिशन का आगाज़!”

 

 

The Narad News 24,,,,,,रायपुर -1/06/2025 को   जगन्नाथ मंदिर स्थित कार्यालय परिसर में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त पार्षदगण, एम.टी. ए.सी. के सदस्यगण एवं समर्पित मितानिन बहनों की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने की, जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों के स्वास्थ्य, कल्याण और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

विधायक श्री मिश्रा ने मितानिन बहनों से उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली और उन्हें आगामी बरसात के मौसम में बीमारियों की रोकथाम हेतु सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बरसात शुरू होने से पहले ही प्रत्येक वार्ड में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर यह जानकारी जुटाई जाए कि सरकारी योजनाओं का लाभ किन नागरिकों तक पहुँचा है और किन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिला है।

 

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक लाभार्थी की जानकारी फॉर्म में भरकर संकलित की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि शासन की सभी योजनाएं जरूरतमंदों तक समय पर पहुँचें।

जनता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले विधायक श्री पुरंदर मिश्रा का यह प्रयास न केवल उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनके कर्तव्यनिष्ठ दृष्टिकोण को भी उजागर करता है। उनकी यह पहल निश्चित ही क्षेत्रीय नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

 

कार्यक्रम के अंत में सभी मितानिन बहनों को सादर भोजन करवाया गया एवं उन्हें साड़ी वितरण के माध्यम से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने श्री मिश्रा के प्रति आभार जताया और उनके कार्यों की सराहना की।

 

उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता को समर्पित यह जनसेवा कार्यक्रम पूरी तरह सफल और प्रेरणादायक रहा।

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button