EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSखेल समाचारछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़देशदेश विदेशबधाई शुभकामनाएं

मुरारका ने कहा कि छत्तीसगढ़ के तीरंदाजी के लिए आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा,

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के रहने वाले तीरंदाज टोमन कुमार साउथ कोरिया में दो* मेडल लेकर गौरवान्वित किया

 

 

1 indiviudal में गोल्ड मेडल

2बॉन्स मेडल मिक्स टीम

The Narad News 24,,, रायपुर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कहा कि छत्तीसगढ़ के तीरंदाजी के लिए आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि छत्तीसगढ़ के *बीजापुर के रहने वाले तीरंदाज* *टोमन कुमार साउथ कोरिया में दो* मेडल लेकर गौरवान्वित किया है भारतीय तीरंदाजी संघ और छत्तीसगढ़ तीरंदाजी के लिए ऐतिहासिक दिन है , मुरारका ने कहा 20दिन पहले चेक गणराज्य में जिस तीरंदाज से कांस्य पदक की फाइट में 4था स्थान तोमन कुमार का रहा है उसी तीरंदाज को साउथ कोरिया में टक्कर देकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है,

और दूसरा मेडल मिक्स टीम में जम्मू कश्मीर की तीरंदाज शीतल कुमारी जिसके दोनों बांह नहीं है, उसके साथ ब्रांच मेडल प्राप्त किया है ,और

*कुछ दिन पहले ही मीडिया के* साथियों ने प्रेस क्लब में डोमन कुमार का इंटरव्यू लेकर जो अपने न्यूज जगह दी थी और तीरंदाज मोटिवेशन होकर गोल्ड मेडल में सफलता प्राप्त की है , सभी मीडिया के साथियों का आभार

छत्तीसगढ़ तीरंदाजी के तरफ से माननीय मुख्यमंत्री के तरफ से छत्तीसगढ़ के प्रत्येक लोगों के तरफ से आदिवासी समाज की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं बहुत-बहुत बधाई देते है

मुरारका ने कल ओलंपिक एसोशिएशन की बैठक में CM की मौजूदकी में भी तोमन कुमार को मेडल मिलने की जानकारी उपलब्ध कराई थी,

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम 8878141022

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker