सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने परिवार संग मनाया सावन झुला उत्सव
MP Brijmohan Aggarwal celebrated Sawan Jhula Utsav with family
The Narad News 24,,,,, रायपुर में 11 अगस्त रायपुर मानसून सत्र के बाद दिल्ली से लौटे सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के निज आवास पर प्रति वर्ष की भांति सावन झूले का आयोजन किया गया। जिसमे परिवार के सदस्यों के साथ ही उनके पुराने मित्र अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे, और सावन के गीतों के साथ ही झूले का आनंद लिया।
इस अवसर श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, सावन का महीना हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। यह माह भगवान शिव की उपासना का विशेष समय है। जो भक्ति, ध्यान, और प्रकृति के प्रति प्रेम का प्रतीक है।
सावन का महीना वर्षा ऋतु का भी समय होता है, जो धरती की उर्वरता, हरियाली, और जीवन के पुनरुत्थान का प्रतीक है।
यह पर्व सभी के जीवन मे खुशहाली लेकर आये। अच्छी बारिश हो,अन्नदाता किसानों के साथ ही सभी छत्तीसगढ़वासियों का जीवन खुशहाल हो यही भगवान भोले शंकर से प्रार्थना करते हैं।