छत्तीसगढ़धार्मिकबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूमहतारी वंदन योजनाराम भगवान श्री रामरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा

अयोध्या से लौटे रामभक्त सिग्नल चौक पर विधायक साहू नें किया भव्य स्वागत** … *बोले- रामलला के दर्शन कर पाना सौभाग्य की बात*

अयोध्या से लौटे रामभक्त,विधायक साहू नें किया भव्य स्वागत

 

The Narad News 24,,,, बेमेतरा 28 फरवरी को छत्तीसगढ़ के लिए सरकार स्पेशल ट्रेन भगवान श्री राम लला अयोध्या दर्शन लिए रवाना किया गया था..। जिसमे बेमेतरा जिले के 32 श्रद्धालु रामभक्त भी भगवान श्री राम चंद्र जी की अयोध्या दर्शन के लिए गया थे l आज राम भक्ति की वापसी हुई जिसको लेकर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू और कार्यकर्ताओं ने लोगों पर फूल बरसाया, उनका तिलक कर उन्हें माला पहनाया और उनका स्वागत किया।और उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए।

*राम भक्तों ने साझा किया अपना अनुभव*

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा नें ने बताया कि, वे पहले भी कई बार अयोध्या जा चुके हैं। लेकिन इस बार वे राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गए थे। उन्होंने कहा कि, सभी सुविधाएं बहुत अच्छी थी और चीजें पहले से काफी बदल गई हैं। श्रीराम जी के दर्शन कर मैं भाव विभोर हो गई। अपने जीवन में श्री राम का मंदिर बनता देखना हमारा सौभाग्य है।

*श्री रामलला दर्शन कर धन्य हुए हूए श्रद्धालु*

अयोध्या से दर्शन कर लौटे भाजपाइयों ने बताया कि, सारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं। ट्रेन से लेकर अयोध्या में रूकने, दर्शन करने और सभी व्यवस्थाएं अच्छी थीं। उन्होंने कहा कि, हमें लगता था हम भगवान श्री राम लला का मंदिर का दर्शन कर पाएंगे की नहीं l लेकिन हमारा सौभाग्य था की की छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा पात्र साकार हुई और आज हमार भगवान श्री राम चंद्र जी की अयोध्या दर्शन का सपना साकार हुआ। हमने भगवान राम की वह अद्भुत क्षण देखा हम धन्य हुए।

**छत्तीसगढ़ सरकार नें पूरा किया अपना वादा… दीपेश साहू*

अयोध्या से भगवान श्री राम लला दर्शन कर लौटे रामभक्तो का स्वागत करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने घोषणा किया था कि छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार बनते ही भगवान श्री राम लाल अयोध्या दर्शन कराया जाएगा l इसके बाद आज प्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित स्पेशल ट्रेन से रवाना होकर अयोध्या दर्शन कर रहे हैं l निश्चित ही इन पांच सालो मे छत्तीसगढ़ एक एक राम भक्त अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम का दर्शन कर अपने जीवन को सौभाग्य बनाएंगे l

इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, विकाश तम्बोली, प्रहलाद रजक, मोंटी साहू, परमेश्वर वर्मा, केशव साहू, युगल देवांगन, माहेश साहू, देवराम साहू, पंचू साहू, दोहाई वर्मा, अनवर साहू, रेवाराम निषाद, अशोक साहू, शिव साहू, गोपी देवांगन, तारण राजपूत, संदीप यादव, रोशन दत्ता, ललित निर्मलकर, अनिल रजक, धर्मराज खांडे, राजा राम साहू, राजेश वर्मा, हर्ष तिवारी, गौरव साहू, नारद साहू , प्रणीस रजक, आनंद यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, सच्चिदानंद यदु, पुरुषोत्तम यादव, नारद यादव, तुषार साहू, दीनानाथ साहू, और अन्य श्रद्धालु शामिल रहे

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button