विधायक मिश्रा ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण
विधायक मिश्रा ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण
रायपुर। रायपुर नगर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा आज शुक्रवार को पंडरी स्थित जिला चिकित्सालय के आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुंचे। आपात चिकित्सा से लेकर विधायक मिश्रा ने अस्पताल के सभी विभागों का जायजा लिया और प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यकताओं के संदर्भ में जानकारी भी जुटाई।
विधायक मिश्रा शुक्रवार को पंडरी स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचकर अस्पताल की स्थिति से वाकिफ हुए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अस्पताल की वर्तमान स्थितियों और आवश्यकताओं के साथ ही आने वाले मरीजों की सुविधाओं को लेकर पूरी जानकारी ली।
विधायक मिश्रा ने जिला चिकित्सा अधिकारियों को आश्वस्त किया कि अस्पताल की आवश्यकताओं और मरीज की सुविधाओं के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने निर्देशित भी किया कि मरीज को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और ना ही किसी तरह की शिकायत से दो चार होना पड़े। इस मौके पर उनके साथ पार्षद डॉक्टर प्रमोद साहू के अलावा अन्य कार्यकर्ता एवं समर्थन मौजूद रहे।