IED नक्सलियोंकरणी सेना अध्यक्ष तोमर सिंगकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेश विदेशधार्मिकपत्रकारबधाई शुभकामनाएंबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूमनोरंजनरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षा

श्री सस्वर मानस गान प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू 

MLA Deepesh Sahu participated in Shri Saswar Manas singing competition

 

The Narad News 24,,,,,,बेमेतरा :- विधायक दीपेश साहू नगर के कबीर कुटी एवं ग्राम लोलेसरा में गुरुपद सत्संग सेवा समिति द्वारा आयोजित त्रि – दिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कहा कि हम सभी के आराध्य भगवान श्री राम जी ने जो अपने जीवन काल में एक आदर्श स्थापित किया आज उनके आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। भगवान श्री राम ने न केवल अपने पिता का वचन निभाया, बल्कि मर्यादा का एक उच्चतम शिखर स्थापित किया जो मानव जीवन के लिए आज भी सदा अनुकरणी है।

आज भी लोग अपने घरों में बच्चों को भगवान राम की मर्यादा का पाठ पढ़ाते हैं भारतवर्ष की पावन भूमि में भगवान राम लोगों के रोम-रोम में बसे हुए हैं, और ऐसे पावन मानस गान के माध्यम से उनका स्मरण करना न केवल लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है, बल्कि समाज में सद् चरित्र के निर्माण के लिए भी मार्ग प्रशस्त करता है।इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू देवांगन, पंचु साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, युगल देवांगन, योगेश वर्मा, गोलू कोशले, गौरव साहू , राकेश मोहन शर्मा, लक्की साहू, तुलसी रजक, रवि वर्मा, धनेश वर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच, आयोजक समिति के समस्त सदस्य गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button