विधायक दीपेश साहू छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मे चयनित छात्रा मोनिका वर्मा से मुलाकात कर दी बधाई
MLA Deepesh Sahu met Monica Verma, a student selected in Chhattisgarh Public Service Commission and congratulated her.
The Narad News 24,,,,,,बेमेतरा विधायक दीपेश साहू आज लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा 2023 सफल बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरहोली की छात्रा मोनिका वर्मा से मुलाक़ात कर मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए आगे के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आप छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित किया है,और सहकारिता निरिक्षण की पद पाकर जिले का नाम रौशन किया है,निश्चित रूप से आप जिले के युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन चुके हैं। आपने अपनी मेहनत, संकल्प और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। आपकी यह सफलता आपके परिवार, आपके शिक्षकों की भी सफलता है। साहू ने आगे कहा कि जो युवा साथी भविष्य में ऐसी ही सफलता हासिल करना चाहते हैं, वे अब आपकी ओर देखेंगे। वे जानना चाहेंगे कि आपने इस सफलता के लिए किस तरह तैयारियां कीं, कितनी मेहनत की। मुझे खुशी है कि आप जैसी युवा प्रतिभाएं अब प्रशासन में महत्वपूर्ण दायित्व संभालेंगी। मुझ आपसे यही कहना है कि जितनी पारदर्शिता के साथ आपका चयन हुआ है, आप उतनी ही पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करें और प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के हमारे लक्ष्य को हासिल करने में भागीदार बने l
विधायक साहू ने कहा की,आपको हमेशा यह भी याद रखना होगा कि आगे आपकी भूमिका लोक-सेवक की होगी। आपको अपने दायित्वों निर्वहन में धैर्य, विनम्रता और लोक-सेवक की सीमाओं का हमेशा ध्यान रखना होगा ll विधायक साहू चयनित छात्रा मोनिका वर्मा और उनके परिजनों को सफलता के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।