बीजापुर जिले में शहीद हुए जवानों को मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Minister Smt. Lakshmi Rajwade paid emotional tribute to the soldiers martyred in Bijapur district
The Narad News 24,,,,,रायपुर, 19 जुलाई 2024/ महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने बीते कल नारायणपुर बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र तर्रेम में हुए दुःखद नक्सली हमले में शहीद जवानों आरक्षक श्री सत्तेर सिंह और श्री भरत लाल साहू को श्रद्धांजलि दी है। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
नक्सलियों के खात्मे के लिए निरंतर अभियान जारी रहेगा बस्तर में शांति स्थापित करने के लिए और और वहां के निवासियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
ज्ञात हो कि जिला बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा के मध्य सीमावर्ती एरिया में लगातार दरभा डिविजन, पश्चिम बस्तर डिविजन व मिलेट्री कंपनी नंबर 02 के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर 16 जुलाई 2024 को संयुक्त अभियान पर उक्त जिलों से एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ की टीमें विशेष अभियान में गई थी। अभियान के दौरान 17 जुलाई के रात्रि 10 बजे थाना तर्रेम एरिया में मंडीमरका के जंगलों में आईईडी विस्फोट से एसटीएफ बल के 02 जवान आरक्षक सत्तेर सिंह निवासी ग्राम बम्हनी, बाकुलवाही जिला नारायणपुर और आरक्षक भरत लाल साहू, निवासी लक्ष्मीनगर मोवा जिला रायपुर शहीद हो गए। इसके अलावा 04 जवान प्रधान आरक्षक पुरषोत्तम नाग, आरक्षक संजय मंडावी, आरक्षक कोमल यादव, आरक्षक सियाराम शोरी घायल हो गये हैं। घायल जवानों का उपचार जारी है और स्थिति सामान्य है।