EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशरामविचार नेताम कृषि मंत्रीरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षा
मंत्री श्री नेताम ने केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर से दिल्ली में की मुलाकात
किसानों के हित में छत्तीसगढ़ को मिलेगी हरसंभव मदद: श्री रामनाथ ठाकुर
The Narad News 24,,,,,रायपुर, 06 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर से सौजन्य मुलाकात की।
मंत्री नेताम ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में दलहन, तिलहन, बागवानी फसल को बढ़ावा देने के साथ ही कृषि एवं किसान कल्याण से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ में खाद-बीज उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों व कृषि क्षेत्र का हित सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को हरसंभव मदद मिलेगी।