EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकबधाई शुभकामनाएंमंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकासराम भगवान श्री रामरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षासरगुजा

बिश्रामपुर में आयोजित भव्य कांवड़ यात्रा एवं धर्मसभा में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं विधायक टाइगर राजा सिंह

Minister Lakshmi Rajwade and MLA Tiger Raja Singh participated in the grand Kanwar Yatra and Dharma Sabha organized in Bishrampur.

 

 

 

 

The Narad News 24,,,,,,रायपुर | सरगुजा जिले के बिश्रामपुर में बजरंग दल एवं कांवड़िया संघ बिश्रामपुर द्वारा आयोजित धर्म सभा एवं कांवड़ यात्रा में शामिल हुई महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं हैदराबाद विधायक एवं हिंदू हृदय सम्राट टी. राजा सिंह |

दोपहर 12:30 बजे बिश्रामपुर पहुंच कर कांवड़ यात्रा में शामिल होने के बाद धर्मसभा में पहुंची |

धर्म सभा में मंत्री राजवाड़े ने कहा कि हर हर महादेव सावन के इस पवित्र माह में कांवड़ यात्रा सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि यह भक्ति श्रद्धा और समर्पण का एक अद्भुत संगम है यह यात्रा भगवान शिव के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीत है | आज इस विराट धर्म सभा में के माध्यम से मैं यह कहना चाहती हूं कि जब विश्व भर में धर्म संस्कृति और सामाजिक समरसता पर गंभीर चर्चा हो रही है हमारे समक्ष एक बड़ी चुनौती है हम अपनी पहचान और संस्कृति विरासत को सुरक्षित और समृद्ध कैसे करें?

हिंदू धर्म, जो न केवल एक धार्मिक पद्धति है बल्कि जीवन जीने का एक तरीका भी है, हमारे पूर्वजों की ज्ञान और अनुभव की संपत्ति है | इसमें न केवल आध्यात्मिक शिक्षाएं बल्कि जीवन के हर पहलू में संतुलन और सामंजस्य स्थापित करने की कला भी है | भगवान भोलेनाथ आप समस्त प्रदेशवासियों को खुश रखे स्वस्थ रखें और आप सभी ऐसे ही बाबा भोलेनाथ की भक्ति में ली रहकर उनकी सेवा करें | कांवड़ यात्रा एवं धर्म सभा की सुरक्षा में लगे समस्त प्रशासन एवं शासन के अधिकारियों एवं पुलिस विभाग का मैं धन्यवाद करती हूं |

*00 कांवड़ यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र*

 

कांवड़ यात्रा में विभिन्न प्रकार की अद्भुत झांकियां देखने को मिली जिसमें शिव जी का भस्म तांडव नृत्य, जबलपुर की बाहुबली की झलक और लंगूर प्रमुख आकर्षण केंद्र रहे | जिले में पहली बार बाबा महाकाल की पालकी यात्रा भी निकल गई, जिसमे भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया |

विधायक टी. राजा सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया आप सभी हिंदू भाई बहनों का इस कांवड़ यात्रा और धर्मसभा में हार्दिक स्वागत, वंदन, अभिनंदन करता हूं और आप सभी ऐसे ही आयोजन करते रहें जिससे हमारा भारत विकसित होगा और छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित हमारा देश देवी देवताओं और संस्कृति परंपरा का भी एक विशेष केंद्र रहा है आज जिस प्रकार आप सभी ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यहां उपस्थित हुए यह विस्मरणीय है | आज के समय में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा केवल धार्मिक समारोहों तक सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि हमें अपनी शिक्षा, सामाजिक व्यवहार और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भी इन मूल्यों को समाहित करना होगा, तब जाकर हम अपने भारत को विश्वगुरु और विकसित राष्ट्र बना सकेंगे |

कार्यक्रम के पश्चात मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी के निज निवास बिरपुर में विधायक टाइगर राजा सिंह जी ने भोजन किया जिसके पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना हुए |

कार्यक्रम के दौरान सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज जी, प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी जी सहित क्षेत्र के देवतुल्य जनता एवं श्रद्धालु हजारों की संख्या में उपस्थित रहें |

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button