RIAPURRIAPUR BREKING NEWSॐ शांतिकैबिनेट मंत्रीछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धार्मिकमंत्री बृजमोहन अग्रवालमुख्यमंत्री विष्णुदेव सायरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षा

मुख्यमंत्री सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय श्रीरामजीलाल जी अग्रवाल को अर्पित की श्रद्धांजलि

Many senior leaders including the Chief Minister paid tribute to late Shriramjilal ji Aggarwal

 

 

 

 

The Narad News 24,,,,रायपुर में 26 मई को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के पूज्य पिताश्री स्वर्गीय श्रीरामजीलाल जी अग्रवाल के प्रति आज अनेक वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय रामजी वाटिका स्थित सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास पर पहुंचे और स्वर्गीय श्रीरामजीलाल जी अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

इसके अलावा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, विधायक श्री प्रबोध मिंज, श्री राजेश मूणत, श्री गजेंद्र यादव श्री राजेश अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल,

धमतरी महापौर श्री रामू रोहरा, पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक श्री नारायण चंदेल, श्री शिवरतन शर्मा, श्री विधान मिश्रा समेत गणमान्यजनों ने भी श्रीरामजीलाल जी अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री एवं सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि, “मेरे पिताजी केवल मेरे मार्गदर्शक नहीं थे, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत थे। उनका संपूर्ण जीवन सेवा, सादगी और संस्कारों का प्रतीक रहा है। आज जब हमारे जीवन में शोक की यह घड़ी है, तब आप सभी का स्नेह, साथ और संवेदनाएं हमारे परिवार को संबल प्रदान कर रही हैं। जिसके लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं।”

 

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्रीरामजीलाल जी अग्रवाल सामाजिक सरोकारों से गहराई से जुड़े हुए एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थे। उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button