RIAPURRIAPUR BREKING NEWSक्राइमछत्तीसगढ़देशपुलिस प्रशासनहादसा
मैनेजर बोली- शोरूम मालिक ने किया बैड टच
THE NARAD NEWS24………………………..रायपुर के एक कार शोरूम के मालिक ने शादीशुदा महिला मैनेजर से बैड टच कर अश्लील हरकत की है। महिला ने गुढ़ियारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। CSP अविनाश मिश्रा ने कहा कि अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो कार शोरूम में मैनेजर के पद पर है। 23 सितंबर को मालिक गणेश अनंत उसके पास पहुंचा। पहले तो उसने कुछ देर बात की, फिर धीरे से उसकी कमर के नीचे टच कर दिया। जिसका उसने तुरंत विरोध किया।
इस मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
विरोध करने और हिसाब मांगने पर शोरूम से निकाला
जब महिला ने नाराजगी जताई तो शोरूम मालिक ने उसके साथ गाली-गलौज की। यह हरकत वहां मौजूद स्टाफ देख रहे थे। लेकिन किसी ने इसका विरोध नहीं किया। महिला ने उसका हिसाब कर सैलरी देने को कहा तो उसे शोरूम से बाहर निकाल दिया।