धरसींवा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है राजनीति के मंच पर अनुज के लिए बरस रहा प्यार
Love is pouring in for Anuj on the political platform, has made him a candidate from Dharsiwa assembly.
The Narad News 24 ,,,,,,,,,रायपुर/धरसींवा. अनुज शर्मा अब बीजेपी के सदस्य हो चुके हैं. बीजेपी ने इस बार विधानसभा के लिए उन्हें धरसींवा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. अपने ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज के लिए परिचित अनुज शर्मा ने धरसींवा विधानसभा में अपने पक्ष में प्रचार का काम भी शुरू कर दिया है. जनसंपर्क के दौरान जिनसे से भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा की मुलाक़ात हो रही है, उनके चेहरे पर एक युवा और ठेठ छत्तीसगढ़िया प्रत्याशी से मिलने पर अलग ही उत्साह नज़र आ रहा है.
जनसंपर्क के बुजुर्ग जहाँ अनुज के सिर पर हाथ फेर कर आशीर्वाद दे रहे हैं तो वहीं युवा गले मिलकर पूरे जोश के साथ स्वागत कर रहे हैं. अनुज शर्मा भी धरसींवा के लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के ज़रिए लोगों से उनका संबंध बना जो अब नए रूप में उनके बीच है
लेकिन राजनीति ने उन्हें लोगों के और ज़्यादा नज़दीक जाने का अवसर दिया है. एक सिने अभिनेता से प्रेम की डोर अब जनप्रतिनिधि के रूप में और मज़बूती से जुड़ेगी. साथ ही भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा धरसींवा विधानसभा की जनता को विश्वास को क़ायम रखने को लेकर भी आश्वस्त कर रहे हैं.