RIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़धार्मिकराम भगवान श्री रामरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा
जगमगा उठा प्रभु श्री राम का ननिहाल, जलाए गए 11 लाख दीए राममय हुई राजधानीः रामलला के आने की खुशी में
जगमगा उठा प्रभु श्री राम का ननिहाल, जलाए गए 11 लाख दीए राममय हुई राजधानीः रामलला के आने की खुशी में
The narad news 24,,,,,रायपुर. राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में पूरा देश खुशियों से झूम उठा है. पूरा देश भगवामय हो चुका है. जगह-जगह लोग उत्साह मनाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा राजधानी रायपुर में भी देखने को मिल रहा है. रामलला की आने की खुशी में डूबे लोगों ने रायपुर के कोटा में 11 लाख दीए जलाकर जश्न मनाया.
जानकारी के अनुसार, जिस जगह में दीए जलाए जा रहे हैं, वहां 23 जनवरी से बागेश्वर धाम आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कथा का भी आयोजन किया जाना है. जहां श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में दिए जलाए जा रहें. दीए जलाने के लिए आस-पास से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.