आखिरी चरण की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान लोगो की लाइन लम्बी
Long line of people voting on 70 assembly seats in the last phase
The Narad news 24,,,,रायपुर. में विधानसभा चुनावों के दूसरे एवं आखिरी चरण की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान । मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए जा रहे है।
इस चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं। जिन प्रमुख लोगो के क्षेत्र में कल मतदान होगा उनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(पाटन)उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव(अम्बिकापुर)विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत(सक्ती)भाजपा के प्रदेश अरूण साव (लोरमी),जनता कांग्रेस की अध्यक्ष डा.रेणु जोगी(कोटा),केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह(भरतपुर सोनहत),पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद विण्णुदेव साय(कुनकुरी)और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल(जांजगीर)मुख्य है।
इसके अलावा भूपेश सरकार में मंत्री रविन्द्र चौबे के चुनाव क्षेत्र साजा,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के चुनाव क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण,मंत्री अमरजीत भगत के चुनाव क्षेत्र सीतापुर,मंत्री उमेश पटेल के चुनाव क्षेत्र खरसिया,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव क्षेत्र रायपुर दक्षिण,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय के चुनाव क्षेत्र भिलाई नगर में भी कल मतदान होगा। राजधानी रायपुर की चारों सीटों पर भी इस चरण में मतदान होगा।
इस चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।
इस चरण में मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।