EDUCATIONKORBAकृषिकैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगनघोषणा पत्रछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंपुलिस प्रशासनबधाई शुभकामनाएंमंत्री लखन लाल देवांगनराजनीतिराम भगवान श्री रामरायपुर उत्तररेलवेरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनाववन विभागविधायकवोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

श्रम मंत्री श्री देवांगन ने श्रमवीरों को दी मई दिवस की शुभकामनाएं’

श्रमिकों की मेहनत और समर्पण के प्रति सम्मान का दिन है’1’मई दिवसः श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन’

*

 

The Narad News 24,,,,,,कोरबा, 30 अप्रैल 2024/ श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) के अवसर पर श्रमवीरों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर श्री देवांगन ने सभी श्रमिकों के सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्री देवांगन कहा है कि एक मई को हर साल हम मेहनतकश श्रमिकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मजदूर दिवस मनाते हैं। यह श्रमिकों की मेहनत और समर्पण के सम्मान का दिन है।

 

प्रधानमंत्री जी की “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के प्रति कटिबद्धता को आगे ले जाते हुए भाजपा सरकार ने श्रमिक भाइयों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लागू की हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत श्रमवीर और भी सशक्त होंगे। प्रदेश की विष्णुदेव सरकार श्रमिक और उनके परिवार के स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ –साथ उनको बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

श्रम मंत्री ने कामगारों की सामाजिक-आर्थिक खुशहाली के लिए प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए कहा है कि श्रमिक हमारे समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला हैं। छत्तीसगढ़ सरकार श्रमिकों सहित सभी जरूरतमंद लोगों के विकास का हरसंभव प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल द्वारा श्रमिकों सर्वागींण विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिससे श्रमिकों के साथ-साथ उनके परिवारों को भी सुखद उज्ज्वल भविष्य मिल सके।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button