EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेशधार्मिकरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

मुसलमानो में आपसी भाईचारा क़ायम रखने के लिए ख़िताब ए आम का आयोजन किया गया

Khatab-e-Aam was organized to maintain mutual brotherhood among Muslims.

 

The Narad News 24,,,,,, रायपुर में जमाअत ए इस्लामी हिंद, रायपुर के जानिब से 28.7.2024 इतवार को रायपुर शहर के वृंदावन हॉल में *इत्तेहाद ए मिलत* के लिए खिताब ए आम रखा गया जिसमें शहर के बहुत से मारूफ शख्सियते और तमाम अकीदे फिक्र लोगों ने शिरकत की यह प्रोग्राम मुसलमान के अंदर आपसी भाईचारा और अमन कायम रखने के लिए किया गया साथ ही जो लोग मुल्क में नफरत की बात करते हैं उन्हें मोहब्बत का पैगाम देने के लिए रखा गया इस प्रोग्राम के मेहमान ए खुसूसी रहे

*जनाब मुफ्ती मोहम्मद आरिफ अली फारुकी अल अज़हरी साहब* (रायपुर शहर के नायब काज़ी) ने कहा मुसलमान एक जिस्म के की तरह है जिस्म के किसी एक हिस्से को चोट लगे तो पूरे जिस्म को तकलीफ होती है इसलिए हम सब मुसलमान को आपस में एक दूसरे के साथ इत्तेहाद और इत्तेफाक के साथ मिलजुल कर रहना है।

इस प्रोग्राम की सदारत कर रहे जनाब *एस.अमीनुल हसन साहब नायब अमीर जमाअत, जमाअत ए इस्लामी हिंद* ने कहा मुसलमानो को इत्तेहाद में रहने के साथ ही मुल्क के सभी लोगों के साथ आपस में मिलकर रहना है जिससे मुल्क में अमन कायम होगा और खुशगवार माहौल बनेगा ।

जमाअत ए इस्लामी हिंद के सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद साहब ने कहा देश में अमन और शांति कायम रखने के लिए जमाअत इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है । इस प्रोग्राम ने जनाब फैसल रिज़वी साहब एडवोकेट संरक्षक आल मुस्लिम फाउंडेशन, जनाब नजर हसन हुसैनी साहब, अकिल साहब फाउंडर मेंबर ज़कत फाउंडेशन लोगों से अपील की है कि मुल्क में अमन कायम करने और खुशगवार माहौल बना रहने के लिए आपसी भाईचारा रखना बहुत जरूरी है।

जमात ए इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शफीक अहमद साहब ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का इस्तकबाल करने साथ ही शुक्रिया अदा किया।

इस प्रोग्राम को सफल बनाने में के सभी वालंटियर में अहम भूमिका निभाई

इस प्रोग्राम का माइक संचालन जामाअत ए इस्लामी हिंद के शहर अध्यक्ष उबैद खान ने किया।

[मुसलमानो में आपसी भाईचारा क़ायम रखने के लिए ख़िताब ए आम का आयोजन किया गया।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button