वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के मनोरंजनार्थ जीना इसी का नाम है कार्यक्रम 22 दिसंबर को आयोजित
आर्टिस्टिक वाईब्स फाउंडेशन द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे संगीत नृत्य कविता भाषण आदि की प्रस्तुति दी जाएगी
बुजुर्गों के लिए कार्यक्रम जीना इसी का नाम है 22 को
The Narad news 24,,,,, रायपुर में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी आर्टिस्टिक वाईब्स फाउंडेशन द्वारा वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के मनोरंजनार्थ जीना इसी का नाम है कार्यक्रम 22 दिसंबर शुक्रवार को समता परिसर के सामने मेडीशाईन हास्पिटल के पास किया जा रहा है संस्था की अध्यक्ष तृप्ति लुनिया ने बताया कि इस वर्ष आयोजन का 9वां वर्ष है इस आयोजन में रायपुर के वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के अलावा अन्य आमंत्रितो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे संगीत नृत्य कविता भाषण आदि की प्रस्तुति दी जाती है
दोपहर 2 बजे से बुजुर्गो के लिए विविध मनोरंजक गेम आदि रखे जाते है जिसका पूरा आनंद उठाकर सभी बुजुर्ग खेल मग्न हो जाते है शाम 5 बजे से मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिसमे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होती है।
तृप्ति लुनिया ने बताया की संस्था द्वारा वर्तमान में दावड़ा कालोनी मे मनोहर जीवन कल्याण वृद्धाश्रम किराए के भवन में संचालित किया जा रहा है जिसमे वर्तमान में 10 बुजुर्ग निवासरत है भविष्य में संस्था के द्वारा स्वयं की भूमि में वृद्धाश्रम बनना प्रस्तावित है