छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आज रुक-रुककर होती रहेगी बारिश:सरगुजा संभाग में भारी वर्षा की चेतावनी, रायपुर समेत कई जिलों में छाए रहेंगे बादल; बूंदाबांदी होगी

THE NARAD NEWS24……………………..छत्तीसगढ़ में मानसून में एक बार फिर एक्टिव हो गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश बारिश की संभावना जताई है। सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

प्रदेश में 1 जून से 8 सितम्बर तक 810.2 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 19 फीसदी कम है। जबकि प्रदेश के सुकमा जिले में 20 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। गुरुवार को रायपुर समेत कई जिलों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। शाम तक बारिश का दौर चलता रहा। रायपुर के अलावा दूसरे जिलों में भी इसी तरह का मौसम रहा।

राजधानी में 50 फीसदी से ज्यादा बादल आज दिखाई देंगे।

इन इलाकों में हुई बारिश (आंकड़े सेंटीमीटर में)

कोंडागांव -12 सेंटीमीटर, बकावंड – 10 सेंटीमीटर, माना-रायपुर-एपी-8 सेंटीमीटर लाभांडीह, भानुप्रतापपुर -7 सेंटीमीटर, बस्तर, तखतपुर, दुर्ग, दुर्गकोंदल, रायपुर – 6 सेंटीमीटर, अंबागढ़ चौकी पैड़ा -5 सेंटीमीटर, मनेंद्रगढ़, पेंड्रा रोड, फरसगांव, वास्तानार, मरवाही, खड़गवा -4 सेंटीमीटर, कुसमी, भैरमगढ़, माकड़ी, डोंगरगढ़, चारामा, राजिम, सुकमा, कोरबा।

कटघोरा, खैरागढ़, मुंगेली, कोटा, छुरा, कवर्धा, बगीचा, पखांजूर, रामानुजगंज -3 सेंटीमीटर। बडेराजपुर, पथरिया, बोड़ला, मोहला, केशकाल, पत्थलगांव, लोरमी, गंडई, सिमगा, रायगढ़, ओडगी, अंतागढ़, देवभोग, बैकुंठपुर, कटेकल्याण, वाड्रफनगर, कांकेर, धमधा, बलरामपुर, बागबाहरा, अंबिकापुर -2 सेंटीमीटर और कुछ जगहों में इससे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

रायपुर में गुरुवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही है, शाम को तेज बरसात हुई।

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button