छ. ग.कलार समाज के युवक-युवतियों के परिचय एवं पारिवारिक सम्मेलन
समाजिक जनों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सम्मेलन को सफल बनावें।

The Narad News 24,,,,, रायपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसम्बर 2023 को रायपुर शहर के सभी चारो मंडलों के तत्वावधान में कलार समाज का 33 वां सम्मेलन बोरियाखुर्द के मोतीनगर में आयोजित किया गया है।
सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य -युवतियों के संकलित बायोडाटा का प्रकाशन संबंध नामक पत्रिका में किया गया है,जिसका विमोचन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि श्री युवराज सिन्हा द्वारा किया जावेगा।बायोडाटा से सम्बंधित को मुफ्त में एक पत्रिका प्रदान किया जायेगा।
सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन रखा गया है,जैसे -रंगोली एवं चित्रकला प्रदर्शनी,कुर्सी दौड़,बच्चों का डांस,प्रेरक गीत संगीत तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु पुरुष्कृत किया जयेगा।बाउंड्रीवाल निर्माण एवं सम्मेलन हेतु विशेष दानदाताओं को सम्मानित किया जावेगा।
अतः समाजिक जनों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सम्मेलन को सफल बनावें।
प्रेमप्रकाश गजेन्द्र
सचिव
छत्तीसगढ़ कलार समाज
रायपुर (छ. ग.)