
THE NARAD NEWS24……………………..रायपुर के अश्वनी नगर इलाके में मंगलवार को एक निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट के लिए बने पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। आवेश खान और आबिद खत्री अपनी मां से नमाज पढ़ने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन क्या पता था कि अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। हादसे के बाद अब आजाद चौक पुलिस ने प्लॉट मालिक बृजलाल देवांगन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
घटना के बाद सेफ्टी दिखाने लगाया नया नेट शेड
घटनास्थल लाखे नगर से अश्वनी नगर की तरफ जाने वाली ढलान पर है। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि यहां सेफ्टी को लेकर किसी भी तरह के कोई इंतजाम नहीं थे। हालांकि सड़क की तरफ रस्सी और टीन के सहारे हरे रंग का नेट शेड लगा दिखा। अंदाजा है कि इसे घटना के बाद लगाया गया है। ये जगह पीछे पूरी तरह खुली हुई है। वहां किसी भी तरह की रुकावट नहीं थी।

मोटर से निकाला गया गड्ढे का पानी
मौके पर गड्ढे से मोटर के सहारे पानी निकालने वाली पाइप भी दिखी। बच्चे के परिजन ने बताया कि घटना के बाद उस जगह से मोटर के सहारे पानी निकलवाया गया है। जिससे आगे की जांच में कम से कम सेफ्टी में लापरवाही ना दिख सके।
