
THE NARAD NEWS24…………………………………. सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने की कोशिश की जा रही है। कोर्ट ने एक सर्कुलर शेयर बताया है कि उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से मिलती-जुलती एक नकली वेबसाइट बनाई गई है। इसके जरिए हैकर्स लोगों की निजी और गोपनीय जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
रजिस्ट्री ने बताया कि ये फेक वेबसाइट http://cbins/scigv.com और https://cbins.scigv.com/offence URL पर होस्ट की जा रही है। इनमें से दूसरे URL पर क्लिक करने पर वेबसाइट खुलती है जिसके हेडर में लिखा आता है- ऑफेंस ऑफ मनी-लॉन्ड्रिंग। इस वेबसाइट पर लोगों की निजी जानकारी, इंटरनेट-बैंकिग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी चुराई जा रही है।