इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब सक्ती का हुआ गठन,,, अविनाश पटेल बने नवीन जिला सक्ती के प्रथम अध्यक्ष,
Electronic Media Club Sakthi formed Avinash Patel became the first president of new district Sakti
The Narad News 24,,,,, रायपुर जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने आपसी सहयोग और सामंजस्य बेहतर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब सक्ति का गठन किया है , सक्ति के इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों ने एक दूसरे के सहयोग और जिले में पत्रकारिता को सही दिशा देने के लिए एकता का परिचय देते हुए क्लब का गठन किया है, नवीन जिला बनने के बाद से जिले में किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की नींव नहीं रखी जा सकी थी । विचारों को धरातल पर लाने की जिम्मेदारी के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब सक्ती का गठन किया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब सक्ति के गठन पर वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र निराला ने कहा कि यह क्लब पत्रकारों को एकजुट करने, उनके हितों की रक्षा करने और उनकी आवाज को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे पत्रकारिता के मानकों में सुधार होगा और मीडिया की भूमिका को और प्रभावी तरीके से निभाने का अवसर मिलेगा। रेस्ट हाऊस सभागार में जिले भर से पत्रकारों को बुलाया गया और क्लब के स्थापना के विषय में पत्रकारों से विचार विमर्श किया गया जिसमे सर्व सम्मति से सभी ने एक संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाली मीडिया क्लब के स्थापना करने की बात कही जिसपर जिले के वरिष्ट पत्रकारों ने सहमति जताई । संरक्षक एवम सलाहकार – बसन्त चंद्रा, शकील अहमद, निशीथ तिवारी के मार्गदर्शन में , सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर अविनाश पटेल का मनोनयन किया गया है। जो की इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब सक्ती के प्रथम जिलाध्यक्ष बने हैं। इसी तरह सचिव शेख मुबारक, कोषाध्यक्ष नेतराम बघेल, उपाध्यक्ष राकेश साहू , उपाध्यक्ष अमृत सेवक, मिडिया प्रभारी मुस्ताक कुरैशी , सहसचिव राजीव लोचन, सहित संस्थापक सदस्यों एवम पदाधिकारियों को सर्व सम्मति से चुना गया है। सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई । सभी पत्रकारों ने क्लब गठन के बाद जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो से शिष्टाचार मुलाकात कर जिले के विकास व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया क्लब सक्ति के संबंध में परिचर्चा की जिला अध्यक्ष अविनाश पटेल ने कहा की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब सक्ति जिले के मीडिया कर्मियों की स्वतंत्रता और सुरक्षा के साथ हमेशा खड़ी रहेगी साथ ही जिले में पत्रकारिता को सही दिशा देने क्लब पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेगी । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार परदेशी खूंटे, लाला उपाध्याय, करन अजगल्ले, जीवन पटेल, नीलमणि बरेठ, हरनारायण जायसवाल,सहित सभी कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे ।