उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट कहा माओवादियों से बात हो सकती है, परंतु जिन्होंने छत्तीसगढ़ का दर्द नहीं जाना ऐसे वार्ताकारों से हम कोई बात नहीं करेंगे
Deputy Chief Minister Vijay Sharma clearly said that talks can be held with Maoists, but we will not talk to such negotiators who do not know the pain of Chhattisgarh

The Narad News 24,,,,, रायपुर छत्तीसगढ़। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक बार फिर स्पष्ट कहा है कि हम माओवादी से बात करने के लिए तैयार हैं वह भी बिना शर्त। नक्सलियों की तरफ से जारी पत्र के संदर्भ में कहा कि सबसे पहले तो पत्र की प्रमाणिकता की जाँच करनी होगी। सरकार बात करने को तैयार है परंतु हैदराबाद में कुछ व्यक्तियों और कुछ संस्थानों ने बैठक करके केंद्र और राज्य की सरकारों को क्या करना है इसका निर्देश करना प्रारंभ कर दिया ऐसे लोगों से कभी बात नहीं की जा सकती।उन्होंने कहा जो लोग कभी बस्तर की पीड़ा में सम्मिलित नहीं हुए। बस्तर के आदिवासियों को चिंगवारम, दरभागुढ़ा, एर्राबोर, मनीकोंटा, रानीबोदली, ताड़मेटला में नक्सलियों द्वारा मारा गया जब झीरम में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व समाप्त किया गया तब जिन्होंने बस्तर और छत्तीसगढ़ के दर्द को महसूस न किया हो उनकी पहल पर कोई वार्ता संभव ही नहीं है।
उन्होंने फिर स्पष्ट शब्दों में कहा कि माओवादियों से जरूर बात की जा सकती है।