BREKING NEWSCONGRESHCONGRESH CGRIAPURRIAPUR BREKING NEWSआबकारी विभागछत्तीसगढ़राजनीति
53 लोगो की कांग्रेस की दूसरी सूची कई सिटिंग विधायकों के टिकट कटी
Congress's second list of 53 people, tickets of many sitting MLAs canceled

कई सिटिंग विधायकों की टिकट कटी दूसरी सूची में भी काग्रेस
53 लोगो की कांग्रेस की दूसरी सूची कई सिटिंग विधायकों के टिकट कटी
The Narad News 24,,,,,रायपुर – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में 53 नाम शामिल है.सांसद छाया वर्मा को धरसींवा से बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है. भरतपुर सोनहत से गुलाब कमरो,मनेंद्रगढ़ से रमेश सिंह को टिकट मिला है.
यहां से सिटिंग एमएलए विनय जायसवाल की टिकट कटी है. वहीं जगदलपुर से सिटिंग विधायक रेखचंद जैन की टिकट काटी गई है.वहां से जतिन जायसवाल को टिकट दी गई है. बलौदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी लड़ेंगे चुनाव.रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय,रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास को टिकट दी गई है.l
रायपुर उत्तर की सीट होल्ड की गई है.देखे सूची