BREKING NEWSCONGRESHCONGRESH CGEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाकृषिक्राइमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपूर्व विधायक रायपुर पश्चिमराजनीतिरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलविधानसभा चुनाव 2023विधायकव्यापारशिक्षा
कांग्रेस ने विधानसभा घेराव को लेकर ब्लॉक स्तरीय की बैठक
Congress holds block level meeting regarding assembly siege
The Narad News 24,,,,,रायपुर 22 जुलाई 2024 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 24 जुलाई को होने वाले विधानसभा घेराव के संबंध में ब्लॉक एवं वार्ड स्तरीय समिति का गठन किया है जिसको लेकर रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉकों में बैठक ली गई।
बैठक में आगामी विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर बैठक रखी गई जिसमें ब्लॉक एवं वार्ड के पदाधिकारी को अधिक से अधिक संख्या में भीड़ लाने का टारगेट दिया गया इस बैठक मे विकास उपाध्याय शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे प्रमोद दुबे महेंद्र छाबड़ा सलाम रिजवी शिव सिंह ठाकुर सलाम रिजवी जसवीर ढिल्लन सारिक रईस खान सुनील भुवाल चंद्रवती साहू सहित ब्लॉक अध्यक्ष एवं वार्ड अध्यक्ष गण मौजूद थे।