एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें बच्चें :-विधायक दीपेश साहू*
स्वामी आत्मानद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा में वार्षिक उत्सव का आयोजन मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हूए
*एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें बच्चें :-विधायक दीपेश साहू*
The narad news 24,,,,,,बेमेतरा :- स्वामी आत्मानद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हूए l सर्वप्रथम विधायक साहू ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाl
तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू एवं विशिष्ठ अतिथियों का बुके भेटकर स्वागत किया गया l बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा नें कार्यक्रम को सम्बोधित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया l ततपश्चात छात्र छात्राओं द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों जैसे विकसित भारत संकल्प यात्रा, G20, स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री आवास योजना,पर जागरूकता नाट्य की शानदार प्रस्तुति दी गई साथ ही लोक नृत्य,आदिवाशी नृत्य,सुआ, ददरिया, देशभक्ति कार्यक्रमों की भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई l
कार्यक्रम मे विभिन्न कक्षाओं मे उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रसस्ती पत्र प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया l
विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए कहा कि स्कूल विद्यार्थियों को कहा की विद्यार्थी एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें l लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने से विद्यार्थियों को उनके सफलता को हासिल करने मे कोई नहीं रोक सकता l लक्ष्य निर्धारण के बाद विद्यार्थी न केवल शिक्षित होते हैं बल्कि संस्कारवान भी बनते है l साहू नें कहा की वार्षिक उत्सव स्नेह सम्मेलन न केवल स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का मंच है, बल्कि प्रतिभाशाली बच्चों के हुनर को निखारने का भी मंच है l
चाहे वो डांस, संगीत, पेंटिंग, लेखक, या खिलाडी हो सभी प्रकार की प्रतिभाए निखरकर सामने आते है l आज देश मे अनेको महानायक हूए जिन्होंने अपने प्रतिभाओ को देश और दुनिया के सामने प्रदर्शन कर आज दुनिया मे भारत का लोहा मनवाये हैl साथ ही आगे कहा की सभी पालको को इस बात पर ध्यान देना चाहिए की बच्चें के ऊपर किसी प्रकार का बोझ ना डाले बल्कि बच्चें की रूचि को समझें और उसी रूचि के हिसाब से उस बच्चें को आगे बढ़ाने का प्रयास करें l साहू नें कहा की विद्यार्थियों के लिए वार्षिक उत्सव का आयोजन गौरव का छण है,साल भर की गतिविधियों, शिक्षा,खेल, कला,संस्कृत सहित अन्य प्रतियोगिता मे अच्छा प्रदर्शन करने का उत्सव है l विधायक साहू नें स्वं अपना उदाहरण देकर शिक्षा कर्मी से विधायक बनने तक की सफर की कहानी को बच्चों और पालको के बीच रखा l
कार्यक्रम के अंत मे मुख्यअतिथियों का शाला प्रबंधन समिति की ओर से मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम मे कलेक्टररणवीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,हर्ष तिवारी ,विकाश तम्बोली,नीतू कोठारी,रोशन दत्ता, मोंटी साहू, तुषार साहू, परमेश्वर साहू, फलेस मधुकर सहित छात्र छात्राएं पालकगण एवं शिक्षक गण उपस्थि