मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय मंत्रियों के साथ रामलला का करेंगे दर्शन, सभी मंत्रीगण पहुंचे एयरपोर्ट,
Chief Minister Vishnudev will visit Ramlala along with his ministers, all the ministers reached the airport,
The Narad News 24,,,,,रायपुर:13 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रियों के साथ आज अयोध्या जा रहे हैं. जहां मंत्रिमंडल के साथियों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. सुबह 9.30 बजे विशेष विमान से अयोध्या रवाना होंगे, CM और मंत्रीगण इस दौरान हनुमानगढ़ी और सरयूघाट भी जाएंगे, दर्शन के बाद शाम 6.45 बजे अयोध्या से वापसी होगी.
अयोध्या रवानगी के लिए मंत्रियों का एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गया है. मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, लखनलाल देवांगन, लक्ष्मी राजवाड़े, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, अरुण साव, रामविचार नेताम भी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. कुछ देर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सभी मंत्रीगण धोती कुर्ता पहनकर पहुंच रहे हैं.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अयोध्या में माता शबरी की पवित्र धरती शिवरीनारायण से बेर फल की टोकरी भी उपहार स्वरूप रामलला को भेंट करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, कारी लड्डू, अनरसा और सीताफल सहित अन्य सामग्री भी रामलला को भेंट करेंगे।