मुख्यमंत्री साय ने हेलमेट जागरूकता रैली और अंजोर रथ को बगिया निवास से किया रवाना, लोगों से जिम्मेदारी पूर्वक नियमों का पालन करने की अपील
मुख्यमंत्री साय ने हेलमेट जागरूकता रैली और अंजोर रथ को बगिया निवास से किया रवाना, लोगों से जिम्मेदारी पूर्वक नियमों का पालन करने की अपील
The narad news 24,,,,,रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के अपने गृहग्राम बगिया के निवास स्थल से सड़क सुरक्षा हेलमेट जागरूकता रैली और अंजोर रथ को रवाना किया. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की.
विष्णुदेव साय ने कहा कि, दोपहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और चार पहिया में सीट बेल्ट जरूर लगाएं, नशे की हालत कभी भी गाड़ी न चलाएं, सड़क पर लापरवाही से न चलें. एक छोटी सी चूक से कई जिंदगी दांव पर लग जाती है. इसलिए जिम्मेदारी पूर्वक नियमों का पालन करें.
बता दें कि, सड़क सुरक्षा हेलमेट जागरूकता रैली और अंजोर रथ को रवाना करने के दौरान विधायक पत्थलगांव गोमती साय, आईजी अंकित गर्ग, सीसीएफ नवीद सजाउद्दीन, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी डी रविशंकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी भी मौजुद थे.